BCCI अबू धाबी में IPL के लिए बायो-बबल पर कर रहा काम, खिलाड़ियों को मिल सकती है राहत

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शेष आईपीएल 2021 सत्र को पूरा करने के लिए अबू धाबी में बायो-बबल पर काम कर रहा है, हालांकि उसे अभी औपचारिक रूप से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को लीग की पुनर्निर्धारित तारीखों और बायो-बबल प्रोटोकॉल के बारे में सूचित करना है। दरअसल आईपीएल के 18-19 सितंबर के आसपास फिर से शुरू होने की उम्मीद है। 

समझा जाता है कि अबू धाबी सरकार की एक हालिया अधिसूचना में कहा गया है कि केवल ग्रीन लिस्ट वाले देशों से यहां आने वाले लोगों को क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन अन्य देशों के आगुंतकों को क्वारंटीन में रहना होगा, जिसमें भारत भी शामिल है जिसने हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर देखी है, इसलिए वह ग्रीन लिस्ट में नहीं है।

अधिसूचना के मुताबिक ग्रीन लिस्ट में शामिल न होने वाले देशों के लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर पांच दिनों के क्वारंटीन में रहना पड़ेगा और अगर उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्हें 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। उल्लेखनीय है कि अबू धाबी सरकार की यह नई अधिसूचना 24 जून से प्रभाव में आ गई है। 

जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अमीरात क्रिकेट बोडर् (ईसीबी) के समन्वय से अबू धाबी सरकार के साथ काम कर रहा है, क्योंकि ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी ब्रिटेन से अबू धाबी की यात्रा करेंगे, जो ग्रीन लिस्ट में नहीं है। असल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई भी बड़ा क्रिकेट देश ग्रीन लिस्ट में नहीं है। इस बीच बीसीसीआई ब्रिटेन से यूएई में बबल टू बबल ट्रांसफर की उम्मीद कर रहा है और खिलाड़यिों के सुव्यस्थित तरीके से स्थानांतरण के लिए यूएई के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। 

Content Writer

Raj chaurasiya