विश्व चैम्पियन को हराकर एशियाई चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में पहुंचे बिष्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 03:58 PM (IST)

बैंकाक: कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो) ने मौजूदा विश्व चैम्पियन कैराट येरालियेव को हराकर एशियाई चैम्पियनशिप में पहला पदक पक्का कर लिया जबकि सोनिया चहल (57 किलो) भी अंतिम चार में पहुंच गई। बिष्ट ने बंटे हुए फैसले पर कजाखस्तान के येरालियेव को हराया। वहीं विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता सोनिया (57 किलो) ने कोरिया की जो सोन वा को मात दी। 

राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह (49 किलो) ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली जिन्हें अफगानिस्तान के रामिश रहमानी ने वाकओवर दिया । विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) को विश्व चैम्पियन ताइवान के चेन निएन चिन ने मात दी । बिष्ट ने हाल ही में फिनलैंड में जीबी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। 

neel