LA Galaxy के घरेलू स्टेडियम में लगेगा बेकहम का स्टैच्यू

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 03:25 PM (IST)

लॉस एंजिलिस : इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम की प्रतिमा का अनावरण लास एंजिलिस गैलेक्सी क्लब के घरेलू मैदान में अगले महीने मेजर सॉकर लीग (एमएसएल) में टीम के पहले मैच के दौरान किया जाएगा। क्लब ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। इस करिश्माई मिड-फील्डर की प्रतिमा का अनावरण गैलेक्सी के शिकागो के खिलाफ दो मार्च को होने वाले मैच से पहले किया जाएगा।

बेकहम अमेरिका की घरेलू लीग की इस टीम से 2007 में जुड़े थे और छह सत्र तक टीम से जुड़े रहे। इस दौरान टीम ने 2011 और 2012 में एमएसएल चैम्पियन भी जीतीं। वह अब भी सह मालिक के तौर पर टीम से जुड़े हुये है। बेकहम ने पेशेवर फुटबाल से 2013 में संन्यास लेने से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड, रीयाल मैड्रिड, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन जैसी बड़ी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News