फाइनल से पहले इंग्लैंड की खिलाड़ी ने AUS को दी सलाह, बोलीं- शेफाली को रोकने के लिए..

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 03:39 PM (IST)

मेलबर्न: इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी व्हाइट ने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रोकने के लिए गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को दिमागी रूप से खेलना होगा। सोलह साल की शेफाली ने 161 की शानदार स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है। 

PunjabKesari
व्हाइट ने कहा, ‘सब को पता है उसकी कमजोरी क्या है और शेफाली को भी यह पता है। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले उसके खिलाफ उस तरह की गेंदबाजी की है। आपको उसके खिलाफ दिमागी खेल खेलना होगा जिससे उसकी कमजोरी उजागर हो जाए।' व्हाइट ने 2019 में महिला टी20 चैलेंज में इस युवा खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। 

डैनी व्हाइट ने आगे कहा,  ‘जब वह विफल होती है तो वह जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाती है। मैंने शेफाली समझाया कि वह ज्यादा तनाव ना ले यह सिर्फ क्रिकेट है।' व्हाइट ने कहा, ‘जब आप टी20 में सलामी बल्लेबाज की भुमिका निभाते हैं जो स्थितियां आपके लिए काफी मुश्किल हो जाती है। आपको मैदान में उतरते ही बड़े शाट लगाने होते है और ऐसे में विफल होने की संभावना अधिक होती है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News