नरेंद्र हिरवानी से पहले इस ‘मैसी’ ने लिए थे डैब्यू टेस्ट मैच में 16 विकेट, जानें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली : फुटबॉल जगत में जैसे लियोनेल मैसी का जलवा बरकरार है। ठीक 50 साल पहले एक ऐसे ही मैसी ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। यह मैसी था ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब मैसी। मैसी को 1972 में खेले गए अपने डैब्यू टेस्ट के लिए जाना जाता है।

इंगलैंड के खिलाफ लॉडर््स के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैसी ने अपने पहले ही टेस्ट में रिकॉर्ड 16 विकेट हासिल की थीं। यह 1987 तक क्रिकेट जगत का बैस्ट प्रदर्शन था। बहरहाल, मैसी ने उक्त टेस्ट की पहली पारी में 84 रन देकर 8 तो दूसरी पारी में 53 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। मैसी ऐसे बॉलर थे जोकि बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए जाने जाते थे।

पिता आर्नोल्ड ने उनका नाम मशहूर ट्रैक्टर ब्रॉन्ड मैसी फार्गुसन के नाम पर रखा था। टीम के ज्यादातर प्लेयर उन्हें फरग के नाम से पुकारते थे। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के डैब्यू में 16 विकेट लेने का मैसी का रिकॉर्ड बाद में भारत के स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने तोड़ा था। हिरवानी ने भी डैब्यू टेस्ट में 16 विकेट लिए थे लेकिन उन्होंने मैसी से एक रन कम दिया था।
 

Jasmeet