100वें टेस्ट से पहले नेक काम, विराट ने आवारा पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरू

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 07:33 PM (IST)

मुंबई : अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ने से पहले विराट कोहली ने विवाल्डिस एनिमल हेल्थ के सीईओ कुणाल खन्ना और आवाज: वॉयस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स की टीम के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए समय बिताया। इस दौरान कोहली ने टीम के साथ बातचीत की औऱ कुणाल के साथ भविष्य की योजनाओं और विस्तार पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने आवारा जानवरों की मदद के लिए एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन भी किया।

इससे पहले विवाल्डिस के समर्थन से विराट कोहली फाउंडेशन ने पिछले साल आवारा जानवरों के लिए एक पुनर्वसन और ट्रॉमा सेंटर और एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम शुक्रवार को मोहाली जब मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।  

Content Writer

Raj chaurasiya