CWC19: भारत-पाक मैच से पहले टीम से जुड़ने मैनचेस्टर पहुंचे रिषभ पंत

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:13 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत का पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब भारत का अगला मैच 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ होना है। ऐसे में टीम इंडिया का साथ देने के लिए रिषभ पंत भी मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।

चोट के चलते धवन हुए बाहर:

PunjabKesari
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते 3 हफ्तों के लिए विश्व कप से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद युवा बल्लेबाज कीपर रिषभ पंत को धवन के कवर के रुप में इंग्लैंड बुलाया गया है जोकि भारत-पाक मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं।

पाकिस्तानी चाचा ने किया पंत का स्वागत:

PunjabKesari

PunjabKesari

पंत के मैनचेस्टर पहुंचने पर पाकिस्तानी चाचा ने फूल बरसाकर स्वागत किया। 

PunjabKesari

गौर हो कि भारत का विश्व कप में पाकिस्तान की अपेक्षा पलड़ा भारी हैं। भारत ने विश्व कप के सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को धूल चटाई हैं। मौजूदा विश्व कप में भारत ने अपने अब तक खेले मैचों में जीत दर्ज की है। भारत का अंकातालिका में भारत 5 अंको के साथ चौथे नंबर तथा पाकिस्तान 3 अंको के साथ आंठवे स्थान पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News