बेलिंडा क्लार्क ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 02:37 PM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने मंगलवार को घोषणा की कि वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की सामुदायिक क्रिकेट की कार्यकारी महाप्रबंधक के अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं। वह पिछले ढाई साल से यह भूमिका निभा रही थीं और 30 नवंबर को अपने पद से हट जाएंगी। यह 50 साल की पूर्व खिलाड़ी हालांकि आईसीसी टी20 विश्व कप स्थानीय आयोजन समिति की निदेशक बनी रहेंगी। 

Belinda Clarke,  Cricket Australia, Women Cricket, Sports News in Hindi

बेलिंडा  ने कहा कि खेल के लिए काम करने के अपने समय का मैंने लुत्फ उठाया और सीए के साथ 20 साल के बीच यह अध्याय खत्म हो रहा है। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ छह साल और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की महिला समिति की लंबे समय से सदस्य होने के नाते मैं खेल को कुछ वापस देने के नई तरीके ढूंढने के लिए प्रतिबद्ध हूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया।

Belinda Clarke,  Cricket Australia, Women Cricket, Sports News in Hindi

बेलिंडा ने आगे कहा कि वह युवा लड़कियों में नेतृत्व क्षमता के विकास के अपने काम पर ध्यान लगाएंगी। आस्ट्रेलिया की सबसे सफल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बेलिंडा ने 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए और वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला या पुरुष खिलाड़ी हैं। वह 2014 में आस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल आफ फेम में जगह बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। उन्हें 2018 में आफिस आफ आर्डर आफ आस्ट्रेलिया भी दिया गया। बेलिंडा की अगुआई में आस्ट्रेलिया में दो विश्व कप खिताब जीते और इस खिलाड़ी ने अपने देश की ओर से 15 टेस्ट तथा 118 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News