कुरेन परिवार का चिराग बेन जिम्बाब्वे टीम से खेलेगा,  अंडर 19 विश्व कप में मचाई थी धमाल

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:47 PM (IST)

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन कुरेन को टीम में शामिल किया है। 2018 और 2022 के बीच नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने वाले बेन कुरेन जिम्बाब्वे की 50 ओवर और रेड-बॉल घरेलू प्रतियोगिताओं में टॉप स्कोरर रहे थे। वह केविन कुरेन के दूसरे बेटे हैं, जिन्होंने 2005 से 2007 तक जिम्बाब्वे के मुख्य कोच रहने से पहले 1983 और 1987 के बीच जिम्बाब्वे के लिए 11 एकदिवसीय मैच खेले थे। उनके भाई टॉम और सैम इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेले हैं। टॉम 2019 वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य थे। आखिरी बार वह 2021 में इंग्लैंड के लिए खेले थे। वहीं, सैम ऑस्ट्रेलिया की 2022 टी20 विश्व कप विजेता टीम के लिए फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे।

 

 

Ben Curran, Curran family in cricket, Ben Curran in Zimbabwe cricket team, cricket news, बेन कुरेन, क्रिकेट में कुरेन परिवार, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में बेन कुरेन, क्रिकेट समाचार

 


वहीं, 18 वर्षीय बेन कुरेन ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में सबको प्रभावित किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे की ओर से 8 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की हालिया वनडे सीरीज की बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच श्रृंखला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11, 13 और 14 दिसंबर को तीन टी20 मैचों से होगी, इसके बाद क्रमशः 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे मैच होंगे।

 


जिम्बाब्वे टी20 टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज्वानाशे कैटानो, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेन्डा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी
जिम्बाब्वे वनडे टीम : क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेन्डा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News