PSL : 22 छक्के लगाने वाले बेन डंक ने बताया, क्यूं मैदान में चबाते हैं च्युइंग गम

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 05:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में लाहौर क्लंदर्स की शुरूआत बेहद खराब रही। लाहौर की टीम ने अपने 4 मैचों में से एक मैच जीता है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर है। लेकिन लाहौर की टीम के लिए खेल रहे बेन डंक ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल दोबारा लीग में वापसी कराई है। उन्होंने अपने पिछले 2 मैचों में 22 छक्के लगाएं हैं और टीम की जीत में योगदान दिया है। डंक को च्युइंग गम चबाने की आदत है और उन्होंने कहा कि इससे मैं अपने खेल पर फोकस करने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डंक ने बताया कि च्युइंग गम में कुछ खास नहीं है, मैं इसे काम पर केंद्रित रहने के लिए चबाता हूं। च्युइंग गम शायद इतनी अच्छी आदत नहीं है और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। जितना इसको वीडियो में ज्यादा हाइलाइट किया जा रहा है। लेकिन मैं केवल शांत रहने के लिए और खेल में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा करता हूं। 

PunjabKesari

डंक इस महीने दूसरी बार टी20 शतक बनाने से चूक गए हैं। उन्होंने पहले ग्लैडिएटर्स के खिलाफ कलंदर्स के लिए 93 रन बनाए थे और पिछले मैच में 99 रन की पारी खेली है। हालांकि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि जब तक टीम जीतती है मुझे इससे कोई गुरेज नहीं है। डंक ने आगे कहा कि पाकिस्तान में जो समर्थन मिला वह वाकई अद्भुत है। क्योंकि पहली बार पीएसएल का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News