Ben Stokes ‘द हंडर्ड’ और स. अफ्रीका टी-20 सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा, यह है वजह
punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 09:27 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आगामी दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज और घरेलू क्रिकेट के टूर्नामैंट ‘द हंडर्ड’ से खुद को अलग कर लिया है। स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था ऐसे में टेस्ट की कप्तानी पर पूरा फोक्स करने के लिए स्टोक्स ने खुद को ट्वंटी-20 क्रिकेट से फिलहाल दूर कर लिया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह जरूर खेलेंगे। देखें घोषित टीमें-
इंग्लैंड वनडे टीम
बटलर, मोइन, बेयरस्टो, कार्स, सैम, लिविंगस्टोन, ओवरटन, पॉट्स, राशिद, रूट, रॉय, साल्ट, स्टोक्स, टॉपली, विली।
Our squad for our three-match ODI series with @OfficialCSA 🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2022
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | @RL_Cricket
इंग्लैंड टी-20 टीम
बटलर, मोइन, बेयरस्टो, ब्रूक, सैम, ग्लीसन, जॉर्डन, लिविंगस्टोन, मालन, राशिद, रॉय, साल्ट, टॉपली, विली।
Our squad for our three-match IT20 series with @OfficialCSA 🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2022
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | @Vitality_UK
इंगलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के फौरन बाद वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। देखें शैड्यूल-
19 जुलाई : पहला वनडे, चैस्टर एल स्ट्रीट
22 जुलाई : दूसरा वनडे, मैनचैस्टर
24 जुलाई : तीसरा वनडे, लीड्स
27 जुलाई : पहला टी-20, लीड्स
28 जुलाई : दूसरा टी-20, ब्रिस्टल
31 जुलाई : तीसरा टी-20, कार्डिफ
12-17 अगस्त : पहला टेस्ट, लंडन
25-29 अगस्त : दूसरा टेस्ट, मैनचैस्टर
8-12 सितंबर : तीसरा टेस्ट, ओवल लंडन
दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म होते ही इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख कर सकती हैं। हालांकि दोनों टीमों के लिए टेस्ट से ट्वंटी-20 मोड में आना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि यह सीरीज तीन टेस्ट मैचों के बाद खत्म होनी है।