बेन स्टोक्स की पारी देख बोले आकाश चोपड़ा- यही है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही सीरीज में स्टोक्स ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ऑलराउंड प्रतिभा से रूबरू करवाया। उन्होंने जोरदार बल्ला चलाया और 176 रन बनाए। आकाश ने कहा- इस समय, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि बेन स्टोक्स दुनिया भर में फॉर्मेट में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। यदि आप टेस्ट क्रिकेट को देखें, तो उनका औसत 43 (बल्ले के साथ) है ... एकदिवसीय मैच में उनका औसत 59 तो टी-20 आई में उनका औसत 33 है।


चोपड़ा ने कहा- इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेन स्टोक्स वर्तमान में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या इस स्तर तक पहुंचेंगे। वह अच्छे रन बना रहे थे, लेकिन बैक-टू-बैक चोटों के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ।  उन्होंने कहा, जड्डू (रवींद्र जडेजा) भी उसी रास्ते पर हैं लेकिन अभी वह पहुंचे नहीं हैं। शाकिब भी हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी अभी स्टोक्स के करीब आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News