बेन स्टोक्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 04:56 PM (IST)

केपटाउन: इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर एनरिक नोर्त्ज (Anrich Nortje) का कैच लेकर इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नया रिकार्ड बनाया। यह स्टोक्स का पांचवां कैच था। उन्होंने अपने सभी कैच स्लिप में लिए। 

बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में कैच 

PunjabKesari, ben stokes photo, ben stokes images, ben stokes hd images

इंग्लैंड के पिछले 1019 टेस्ट मैचों में 23 अवसरों पर किसी खिलाड़ी ने एक पारी में चार कैच लिये लेकिन कोई भी पांच कैच नहीं ले पाया था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पिछले साल लार्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ पारी में चार कैच लिए थे। स्टोक्स ने पांच कैच के विश्व रिकार्ड की बराबरी की। टेस्ट मैचों में 11 बार खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया। स्टोक्स से पहले आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 2017-18 में न्यूलैंड्स में ही यह कारनामा किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News