बेन स्टोक्स ने की ICC के नियम की उल्लघंना, अंपायर ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:26 PM (IST)

अहमदाबाद : इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स को बुधवार को यहां भारत के खिलाफ दिन/रात्रि तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया जिसके बाद गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा। यह घटना 12वें ओवर के अंत में हुई जब स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करते दिखे जिससे अंपायर नितिन मेनन को उनसे बात करनी पड़ी।

गेंद को फिर सैनिटाइज किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले साल जून में कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी के कोविड-19 दिशानिर्देशों के अंतर्गत एक टीम को प्रत्येक पारी में दो बार चेतावनी दी जा सकती है लेकिन गेंद पर बार बार लार लगाने से पांच रन की पेनल्टी लगेगी जो बल्लेबाजी कर रही टीम को मिलेंगे। जब भी गेंदबाज गेंद पर लार लगाएगा तो अंपायरों को गेंद से खेल शुरू करने से पहले इसे साफ करना होगा।

Content Writer

Raj chaurasiya