Bengaluru FC ने प्रतिभाशाली युवा अमृत गोप और फैसल अली से करार किया
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 07:30 PM (IST)

बेंगलुरु : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को घोषणा की कि क्लब ने दो और तीन साल के करार पर युवा खिलाड़ियों क्रमश: अमृत गोप और फैसल अली को टीम में शामिल किया है। गोप इससे पहले टीआरएयू एफसी का हिस्सा थे, वह 2023-24 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे, तो वही मोहम्मडन स्पोर्टिंग से आये फैसल क्लब से 2024-25 सत्र तक जुड़े रहेंगे।
पिछले कुछ सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु एफसी युवा खिलाड़ियों के साथ टीम का गठन कर रही है। इन दोनों से पहले टीम ने लियोन ऑगस्टीन, नामग्याल भूटिया, लारा शर्मा, पराग श्रीवास और नाओरेम रोशन सिंह जैसे युवाओं को अनुबंध विस्तार दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
