टीम इंडिया के खिलाफ बेंगलुरू में अपना पहला टेस्ट खेल सकता है अफगानिस्तान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू में हो सकता है। बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कल यहां बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं। इस मैच के जून में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान के पदार्पण टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।      

पिछले साल मिला टेस्ट टीम का दर्जा
अफगानिस्तान ने पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था। इन दोनों के क्रिकेट बोर्ड इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्णकालिक सदस्य भी बने।  अफगानिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके मुख्य लेग स्पिनर राशिद खान ने टी-20 फ्रेंचाइज़ी लीग जैसे आईपीएल में शानदार खेल दिखाया।

बता दें कि अफगानिस्तान अपने सभी घरेलू मैच नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलता है। इस लिहाज से परिस्थितियों के हिसाब से अफगानिस्तान की टीम के लिए भारत में खेलने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए।