कोहली या बाबर : किसका कवर ड्राइव है बैस्ट, इयान बेल ने कही अपनी बात
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बैल ने विराट कोहली और बाबर आजम के कवर ड्राइव पर होती बातों पर अपनी राय भी रखी है। क्रिकेट फैंस इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के कवर ड्राइव शॉट के कायल रहे हैं लेकिन बैस्ट शॉट कौन मारता है इसको लेकर चर्चा बनी रहती है। अब ईयान बेल इसपर बोले हैें। उन्होंने कहा है कि कवर शॉट मारना एक कला है। इसमें कोहली का कोई मुकाबला नहीं है।
39 साल के ईयान बैल ने कहा कि तकनीक की अगर बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में बेहद मजबूत हैं। वह अभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। बहुत मुश्किल है कि उनके इस शॉट के आसपास भी कोई मौजूदा बल्लेबाज पहुंच पाए। बता दें कि बैल ने इंगलैंड के लिए 118 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 7727 रन दर्ज हैें। इसी तरह 160 वनडे भी उन्होंने खेले। बैल ने कुल 26 अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी लगाई हैं। वह जब तक एक्टिव रहे उनके कवर शॉट की खूब तारीफें होती थीं।
बता दें कि भारतीय टीम अभी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इंगलैंड जाने की तैयारी में है। साऊथहेम्प्टन के मैदान पर टीम इंडिया का 18 जून को मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है। ऐसे में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं। कोहली अगर यहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे टिककर रन बना पाए तो टीम इंडिया के लिए आई.सी.सी. टेस्ट चैम्प्यिनशिप जीतने की संभावना बन सकती है।