द. अफ्रीका दौरे को लेकर बोले भज्जी, भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 06:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली हैं। जहां पर भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाया है। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत के इस दौरे को सुनहरा मौका कहा है। हरभजन ने कहा कि भारत के पास सुनहरा मौका है कि वह दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मात दे।

हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के पास सुनहरा मौका है कि वह प्रोटियाज यानि कि दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीते। अगर हम उनकी टीम की बात करें तो वह उतनी मजबूत नहीं रही जितनी वह हुआ करती थी। पिछले दौरे में डीविलियर्स, डुप्लेसिस जैसे खिलाडियों ने भारत को टेस्ट सीरीज जीतने से रोका। भारत ने वहां बढ़िया प्रदर्शन किया था। अब भारतीय टीम के पास मौका है कि वह दक्षिण अफ्रीका में भी जाकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करे।

टेस्ट सीरीज 

26-30 दिसंबर 2021: पहला टेस्ट बनाम भारत, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
03-07 जनवरी 2022: दूसरा टेस्ट बनाम भारत, इंपीरियल वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
11-15 जनवरी 2022: तीसरा टेस्ट बनाम भारत, न्यूलैंड्स, केप टाउन

वनडे सीरीज

19 जनवरी, 2022: पहला वनडे बनाम भारत, यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ली
21 जनवरी, 2022: दूसरा वनडे बनाम भारत, यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ली
23 जनवरी, 2022: तीसरा वनडे बनाम भारत, न्यूलैंड्स, केप टाउन

गौर हो कि अभी टी20 सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण क्रिकेट बोर्ड अगले साल ही टी20 सीरीज पर कोई फैसला ले पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News