बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स के समर्थन में उतरे भज्जी, चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स को लगी मिर्ची

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 03:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना के 20 सैनिकों शहीद हो गए। जिसके बाद पूरे देश में चीनी सामान का बहिष्कार करने की बाते कही जा रहे है। ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बहिष्कार करने की बात बोली थी। जिसके चलते चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स को पसंद नहीं आई।

China has long since passed the era where celebrities lead the calls for boycotting foreign products. This "influencer" is reportedly one of the most famous sports stars in India; well, here he is representing another negative and backward image of great Indian culture. pic.twitter.com/hLNquK3p3m

— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) June 18, 2020

दरअसल, हरभजन के इस बयान पर अखबार के संपादक हु शी जिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चीन उस दौर से काफी आगे निकल आया है, जिसमें सेलिब्रिटीज विदेशी सामान के बहिष्कार की बात करते हैं। यह 'प्रभावी' व्यक्ति भारत के सबसे मशहूर स्पोर्टस स्टार में गिना जाता है। और यहां यह महान भारतीय संस्कृति की नकारात्मक और पिछड़ी छवि पेश कर रहा है।

शरीर एवं राष्ट्र.... दोनों को स्वस्थ रखने का...
एक ही उपाय है,
👍 " चीनी बन्द " 👍
शरीर के लिए *" देसी गुड"* और
राष्ट्र के लिए *"देसी Goods"*

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 19, 2020

भज्जी ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, - 'शरीर एवं राष्ट्र.... दोनों को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है, 'चीनी बन्द'शरीर के लिए "देसी गुड़"* और राष्ट्र के लिए "देसी Goods"... 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News