भनुका राजपक्षे ने शिवम मावी को ठोके लगातार 3 छक्के, 344 की स. रेट से बनाए रन

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 08:22 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स के भानुका राजपक्षे ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छोटी-सी पारी खेलकर ही बड़ा धमाका मचा दिया। भानुका ने 9 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए जिसमें कोलकाता के तेज गेंदबाज शिवम मावी को लगातार तीन गेंदों पर ठोके गए तीन छक्के भी शामिल थे। मावी जब गेंदबाजी करने आए तब पंजाब तीन ओवर में 37 रन तक पहुंच चुका था। इसके बाद राजपक्षे ने मावी की पहली गेंद पर चौका फिर अगली तीन गेंदों पर लगातार सिक्स लगाए। हालांकि इसी ओवर में भानुका बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आऊट हो गए लेकिन तब तक वह पंजाब की पारी को बूस्ट कर चुके थे।

एक IPL खेल में सर्वोच्च स्ट्राइक रेट
422.22- क्रिस मॉरिस (9 पर 38*)
387.50- एबी डीविलियर्स (8 में से 31)
372.23- एबी डीविलियर्स (11 में से 42)
369.23- आंद्रे रसेल (13 रन पर 48*)
350.00- क्रिस गेल (10 में 35 रन)
350.00- सरफराज खान (10 पर 35*)
348.00- सुरेश रैना (25 में 87 रन)
346.15- किरोन पोलार्ड (13 से 45*)
344.44- भानुका राजपक्षे (9 में से 31)

पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे को महज 50 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ रखा था। खास बात यह है कि फिटनेस संबंधी समस्याओं को लेकर भानुका श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल में खेले गए दोनों मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया है। राजपक्षे ने बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 22 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट इस समय 238 की चल रही है।
 

Content Writer

Jasmeet