भोपाल इंटरनेशनल शतरंज - उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक नें यूक्रेन के स्टानीस्लाव को हरा बनाई बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 11:48 PM (IST)

भोपाल ,मध्य प्रदेश ( निकलेश जैन ) में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 7 में पहले बोर्ड पर लगातार छह मैच जीतकर सबसे आगे चल रहे उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच को टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक नें पराजित करते हुए 6.5 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली । दूसरे बोर्ड पर कोलम्बिया के रिओस कृस्टियन नें उक्रेन के एडम तुखेव से तो तीसरे बोर्ड पर भारत के एम आर वेंकटेश नें ड्रॉ खेला । वही लगातार 5 मैच जीतकर सनसनी बनकर उभरे भारत के शिवांश तिवारी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा उन्हे वियतनाम के अनुभवी खिलाड़ी नुज्ञेन वां हुये नें पराजित किया । इस तरह 10 राउंड की प्रतियोगिता में 7 राउंड के बाद उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक 6.5 अंक के साथ पहले , 6 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर कोलंबिया के रिओस ,उक्रेन के स्टानीस्लाव ,इन्डोनेशिया के टहर योसेफ ,उजबेकस्तान के ओर्टिक निगमटोव और वियतनाम के नुज्ञेन वान हुये सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । भारत के खिलाड़ियों में एम आर वेंकटेश, भारत रेड्डी ,इंद्रजीत महिंदरकर ,वी वरुण ,अनादकत कर्तव्य ,एल रुचित  5.5 अंक तो शिवांश तिवारी 5 अंको पर खेल रहे है  

 

Niklesh Jain