भुवनेश्वर कुमार ने मंदीप सिंह को शून्य पर किया आउट, बना दिया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 08:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराईजर्स हैदराबाद को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी शुरूआत दी। भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ही ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भुवनेश्वर ने ओवर की 5वीं गेंद पर मंदीप को शून्य पर चलता किया। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है।

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पावरप्ले में अब भुवनेश्वर के नाम 55 विकेट हो गए और उन्होंने संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। संदीप शर्मा 54 विकेट के साथ आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं भुवनेश्वर आईपीएल में मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। भुवनेश्वर ने अबतक मैच के पहले ओवर में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मामले में भी वह बाकी तेज गेंदबाजों से काफी आगे हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर प्रवीण कुमार का नाम है। उन्होंने पहले ओवर में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। देखें भुवनेश्वर के आंकड़े - 

आईपीएल मैच के पहले 6 ओवरों में सर्वाधिक विकेट

55 - भुवनेश्वर कुमार*
54 - संदीप शर्मा
53 - उमेश यादव
52 - जहीर खान

पहले ओवर में सर्वाधिक आईपीएल विकेट

20 - भुवनेश्वर कुमार*
15 - प्रवीण कुमार
13 - संदीप कुमार
12 - ट्रेंट बोल्ट
12 - जहीर खान

आईपीएल में सर्वाधिक मेडन ओवर

14 - प्रवीण कुमार
10 - भुवनेश्वर कुमार*
10 - इरफान पठान
 08 - लसिथ मलिंगा
 08 - संदीप शर्मा

Content Writer

Raj chaurasiya