बील इंटरनेशनल ओपन शतरंज : भारत के लियॉन और आयुष सयुंक्त दूसरे स्थान पर , कज़ाकिस्तान के रिनात बने विजेता
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 09:22 PM (IST)
बील, स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) बील शतरंज महोत्सव में मास्टर्स और चैलेंजर के साथ साथ ओपन टूर्नामेंट भी खेला जा रहा था , मास्टर्स मास्टर्स और चैलेंजर में जहां 6 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर अलग अलग फॉर्मेट में मुक़ाबले हुए तो ओपन वर्ग में 34 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच स्विस लीग के आधार पर 10 राउंड के खेले गए जिसमें अंत में चार खिलाड़ी 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर कज़ाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा , आयुष शर्मा और उज़्बेक्सितान के मदामीनोव मुखिद्दीन क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । लियॉन नें अंतिम राउंड में हमवतन आयुष से ड्रॉ खेला और 2649 का प्रदर्शन करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2621 पर पहुंचा दिया , टूर्नामेंट में भारत के 44वे आयुष शर्मा बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे स्थान पर रहे साथ ही उन्होने 2590 का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया है , आयुष अब मध्य भारत के पहले ग्रांड मास्टर बनने से सिर्फ 70 अंक और एक ग्रांड मास्टर नार्म दूर है , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 7 अंक बनाकर कृष्णन शशिकिरण पांचवें , आर्यन चोपड़ा छठे स्थान पर रहे ।