भारत के विदित गुजराती बने बेल इंटरनेशनल शतरंज के विजेता

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 11:39 PM (IST)

बेल , स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) बेल मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप का खिताब भारत के विदित गुजराती नें अंतिम राउंड में वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन ईरान के परहम मघसूदलू को मात देते हुए अपने नाम कर लिया । पूरे टूर्नामेंट में विदित शानदार लय में दिखाई दिये और उन्होने हर फॉर्मेट में अपने खेल को नई ऊँचाइयाँ दी और रैपिड ,ब्लिट्ज़ और क्लासिकल तीनों फॉर्मेट में अपनी महारत साबित की 

क्लासिकल शतरंज में एक बार फिर उन्होने 2700 के उपर बने रहने की प्रतिबद्धता दिखाई और अपनी रेटिंग में बढ़त दर्ज करते हुए अब वह 2718 रेटिंग तक पहुँच गए है और शायद यह बिलकुल सही समय है उनके लिए लय में वापस लौटने का ।

खैर बात करे बेल इंटरनेशनल में तो वह क्लासिकल में 15,रैपिड में 8 और ब्लिट्ज़ में 11 अंको के साथ कुल 34 अंको के साथ ओवरआल विजेता बने ,अमेरिका के सेमुएल शंकलंद 28 अंको के साथ दूसरे तो हंगरी के पीटर लेको 25.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

Niklesh Jain