बील मास्टर्स शतरंज – गुकेश ने रचा इतिहास लिम को हराकर 2700 के पार

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 08:16 PM (IST)

बील, स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें आखिरकार इतिहास रचते हुए 2700 फीडे रेटिंग अंक हासिल कर ली है । बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज के तीसरे राउंड में उन्होने एशिया के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम को काले मोहरो से पराजित करते हुए अपनी रेटिंग को 2704 अंको तक पहुंचा दिया है और ऐसा करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के तो दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । गुकेश अब विश्व रैंकिंग में 33 वे स्थान पर पहुँच गए है और विश्वनाथन आनंद (2756) , हरीकृष्णा ( 2720) और विदित गुजराती ( 2714) के बाद चौंथे नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए है । गुकेश नें लिम के खिलाफ क्यूजीडी ओपनिंग में शानदार खेल दिखाया और विरोधी राजा पर जोरदार आक्रमण के साथ 49 चालों मे जीत हासिल की । फिलहाल तीन राउंड के नाद गुकेश 2.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है ।

देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News