PCB प्रमुख का बड़ा आरोप- भरोसे के काबिल नहीं BCCI, पहले दे चुका धोखा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 10:10 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को को राजस्व में भारी हानि हुई है लेकिन उसे अपना वजूद बनाये रखने और वित्तपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई (BCCI) को ‘विश्वास के काबिल नहीं' बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) इतना मजबूत है कि भारत से द्विपक्षीय श्रृंखला खेले बिना बने रह सकता है।  

भारत पाक सीरीज पर पीसीबी का बयान 

PunjabKesari
पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे पता हैकि भारत खेलना ही नहीं चाहता। हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी। एक या दो बार हमारे साथ खेलने का वादा करके उसने ऐन मौके पर हाथ खींच लिए।' मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। मनी ने कहा, ‘हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में खेल रहे हैं जो काफी है। हमारी दिलचस्पी क्रिकेट खेलने में हैं ।हम सियासत और खेल को अलग रखना चाहते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News