IPL से पहले गाैतम गंभीर को तगड़ा झटका, मुख्य गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 08:18 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल सीजन 2018 का आगाज 7 अप्रैल को वाला है लेकिन इससे दिल्ली डेयरडेविल्स को तगड़ा झटका लगा। मुख्य तेज गेंदबाज माने जाने वाले कागिसो रबाडा पीठ में दर्द होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। यह कप्तान गाैतम गंभीर के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में चौथे टेस्ट मैच के दौरान असहज महसूस कर रहे थे और स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर है। उनकी चोट के बारे में दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, 'कैगिसो की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है जिसके कारण वह तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे।' 

रबाडा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच की मदद से 4.2 करोड़ की भरकम रकम से अपनी टीम में शामिल किया था। रबाडा ने पिछला सीजन दिल्ली के लिए ही खेला था। उनको सिर्फ 6 मैचों में माैका मिला था, जिसमें वह 6 विकेट ही निकाल सके थे, लेकिन माैजूदा समय में रबाडा दुनिया के नंबर वन टेस्ट बाॅलर हैं।

Punjab Kesari