टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव, एशेज में पहली बार नाम-नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलेंगे खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:42 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव किया गया है जिससे अब पहली बार क्रिकेटरों की सफेद जर्सी पर उनका नाम और नंबर लिखा नजर आएगा। खेल के पारंपरिक प्रारूप को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लक्ष्य के साथ आईसीसी ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद विराट कोहली और उनकी टीम भी भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान नाम और नंबर लिखी जर्सी के साथ उतरेगी। 

खिलाड़ी एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय से नाम और नंबर लिखी जर्सी का इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कप्तान जो रूट की तस्वीर डाली गई है जिसके साथ लिखा गया है ‘टेस्ट जर्सी के पीछे नाम और नंबर!'। रूट का नंबर 66 है। 

इस नई व्यवस्था पर हालांकि क्रिकेट जगत बंटा हुआ है। कई लोगों ने इसे सकारात्मक बदलाव कहा है तो परंपरावादियों को इस प्रारूप से जुड़ी परंपरा और विरासत से छेड़छाड़ का विचार पसंद नहीं आया। इंग्लैंड की काउंटी टीमों के अलावा शेफील्ड शील्ड में आस्ट्रेलिया की राज्य टीमें नाम और नंबर वाली जर्सी का इस्तेमाल कर रही हैं। पांच टेस्ट की एशेज सीरीज एक अगस्त से शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News