CSK में सुरेश रैना और हरभजन सिंह के भविष्य को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सफर काफी निराशाजनक रहा है और टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर होती दिख रही है। चेन्नई ने भी तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। सीएसके की हार का एक कारण इस बार सुरेश रैना और स्पिनर हरभजन सिंह का टीम में ना होना है। अब सीएसके के सीईओ ने रैना और हरभजन के टीम में बने रहे को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने सीएसके में रैना और हरभजन के भविष्य पर बात करते हुए कहा, निस्संदेह रैना और हरभजन दोनों सीएसके इकाई में महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उन्हें मिस कर रहे हैं। लेकिन आपको व्यक्तिगत फैसलों का सम्मान करना होगा और चाहे वह कोई वरिष्ठ (बड़ा) या जूनियर खिलाड़ी ही क्यों ना हो। 

गौर हो कि सीएसके में 13 सदस्यों के कोविड 19 पाॅजिटिव आने के बाद सुरेश रैना वापस दिल्ली आ गए थे। हालांकि उन्होंने वापस आने को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की लेकिन इस फैसले को निजी कारण बताया था। वहीं रैना के आईपीएल 2020 से हटने के बाद हरभजन ने भी निजी कारणों का हवाला देकर टीम से किनारा कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News