पाकिस्तान को बड़ा झटका : दक्षिण अफ्रीका ने प्रस्तावित दौरा किया रद्द

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 04:37 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने खिलाडिय़ों के कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर भारत दौरे के बाद अगले महीने प्रस्तावित तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार- इस दौरे का आयोजन बाद में किसी ऐसे समय किया जाएगा जो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए उपयुक्त हो।

दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर 12 से 18 मार्च तक तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने के बाद पाकिस्तान का दौरा करना था जहां रावलपिंडी में उसे 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला में भाग लेना था।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद अब टी20 श्रृंखला खेल रही है। टीम को इसके बाद आस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है जहां तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा इतने ही टेस्ट मैच खेले जाने है। इस श्रृंखला के आखिरी मैच और भारत दौरे पर खेले जाने वाले पहले मुकाबले के बीच सिर्फ एक सप्ताह से कम समय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News