जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 01:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमके प्रसाद ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते क्रिकेट में वापसी उनकी अगले महीने से पहले नहीं हो सकती, क्योंकि हम अभी भी हम उसकी एक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, 'बुमराह धीरे-धीरे पूरी तरह से स्वस्थ हो रहा है, हालांकि हमें उसके ठीक होने पर उसके फिटनेस पर काम करने वाले लोगों से सुनना होगा। उसकी वापसी अगले महीने से पहले नहीं हो सकती क्योंकि हम अभी भी उस पर एक रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन निश्चित रूप से, उसके न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वापस आने की उम्मीद है।' 

PunjabKesari
आपको बता दें कि 6 दिसंबर से भारत और विंडीज के बीच 3टी20 और 3 वनडे सीरीज खेली जानी है। जहां टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। वही टीम के कप्तान विराट कोहली की 15 सदस्यों की टीम में शामिल किया गया हैं और तेज गेंदबाजी मोहमम्द शमी की भी वापसी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News