क्रिकेट : भारत-पाकिस्तान के बीच खेली जा सकती है सीरीज, PCB ने दिए संकेत

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012-13 के बाद कोई सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमें के बीच एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमना सामना हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है। इस बात का दावा पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से किया गया है। 


 
पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सरकार के उच्च अधिकारियों से भारत के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज का इशारा मिला है। एक पाकिस्तानी अखबार न अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इसी साल ये दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल सकती हैं। पीसीबी के एक अधिकारी का दावा है कि उन्हें पाकिस्तानी सरकार की ओर से भारत के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज के लिए तैयार रहने को कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 दिन का समय निकालकर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आयोजित की जाएगी। 

वहीं भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौर हो कि पुलवामा अटैक के बाद भारतीय नागरिकों ने और कई दिग्गजों ने पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए उनके साथ ना खेलने की अपील की थी। 

Content Writer

Sanjeev