CSK से रिलीज होने पर बिलिंग्स का छलका दर्द, Video शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 04:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: 18 दिसंबर से एक बार फिर आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की निलामी शुरू होने वाली है। जिसे लेकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली।वही कुछ दिन पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिए है। वही अगर चैन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम से 5 खिलाड़ी को बाहर का रास्त दिखाया है। ऐसे में चैन्नई की टीम के साथ 2 साल तक जुड़े रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने सोशल मीडिया पर एक खास इमोशनल मैसेज और एक वीडियो शेयर किया। 


दरअसल, सैम बिलिंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सीएसके के साथ बिताए दो सालों के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। टीम में पहले आईपीएल चैंपियन (2018) बनी और फिर उपविजेत (2019) रही। यहां मैंने बहुत कुछ सीखा और हर पल दिल से जिया। इस टीम की मेरे दिल में बहुत ही खास जगह है और मैं मौके देने के लिए बहुत आभारी हूं। चेपॉक स्टेडियम में मेरे डेब्यू की वो रात हमेशा क्रिकेट के मैदान पर मेरी पसंदीदा यादों में से एक होगी।' 


गौरतलब है कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उनमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर, शारदुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, अंबाती रायुडू, मुरली विजय और केदार जाधव शामिल हैं। सीएसके अगले महीने होने वाली नीलामी में 14.6 करोड़ रूपए की उपलब्ध राशि के साथ जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I want to thank everyone involved @chennaiipl for 2 absolutely incredible years; winning the @iplt20 & then runners up. I learnt so much and loved every minute. This franchise has a very special place in my heart, and I am hugely grateful for the opportunity they gave me. That debut night at the Chepauk will always be one of my favourite memories on a cricket field. Thankyou @cskfansofficial for all the #Yellove 💛 #ThambiSambi

A post shared by Sam Billings (@sambillings) on Nov 15, 2019 at 3:24am PST

neel