बर्थडे स्पैशल : जानें टेस्ट क्रिकेट के 5 रिकॉर्ड जो आज भी हैं भज्जी के नाम

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह आज 40 साल के हो गए हैं। भारत की ओर से खेलते हुए दर्जनों रिकॉर्ड बनाने वाले हरभजन अपने करियर की शुरुआत में ऑलराऊंडर बनने का सपना पाले हुए थे। उनका फस्र्ट क्लास में बल्ले के साथ प्रदर्शन भी अच्छा था लेकिन वह जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए उनका गेंदबाजी करियर निखरता गया। आइए आपको बताते हैं हरभजन के वो पांच रिकॉर्ड जिनपर अभी भी उनका ही नाम बोलता है-

बतौर ऑफ स्पिनर सर्वाधिक विकेट (भारतीय रिकॉर्ड)
अनिल कुंबले 619 विकेट
कपिल देव 434 विकेट
हरभजन सिंह 417 विकेट
जहीर खान 365 विकेट
रविचंद्रन अश्विन 275 विकेट

टेस्ट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सबसे युवा


मुथैया मुरलीधरन 29 साल, 273 दिन
हरभजन सिंह 31 साल, 4 दिन
शेन वॉर्न 31 साल, 346 दिन
डेल स्टेन 32 साल, 33 दिन

टेस्ट मैच में किसी भारतीय द्वारा दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
नरेंद्र हिरवानी 16-136 (बनाम वैस्टइंडीज, 1988)
हरभजन सिंह 15-217 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2001)
जसु पटेल 14-124 (बनाम ऑस्ट्रेलिया 1959)
अनिल कुंबले 14-149 (बनाम पाकिस्तान, 1999)

भारत की ओर से टेस्ट में पहली हैट्रिक


हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2001
इरफान पठान बनाम पाकिस्तान, कराची 2006
जसप्रीत बुमराह बनाम वैस्टइंडीज, 2019

3 टैस्ट सीरीज में स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट
हरभजन सिंह 32 विकेट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2001)
अब्दुल कादिर 30 (बनाम इंगलैंड 1987)
मुथैया मुरलीधरन 30 (बनाम जिमबाब्वे 2001)

टेस्ट विकेट में मील के पत्थर


पहला : ग्रेग ब्लेवेट (ऑस्ट्रेलिया)
50 वां : रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
100 वां :वेवेल हिंड्स (वेस्टइंडीज)
150 वां : नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड)
200 वां : चाल्र्स कोवेंट्री (जिम्बाब्वे)
250 वां : रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
300 वां : रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
350 वां : जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)
400 वां : कार्लटन बॉ (वेस्टइंडीज)

Jasmeet