बर्थडे स्पैशल : 1500+ विकेट लेने वाले बेदी को गुरु मानते थे शेन वार्न, LIFE से जुड़ी हैं 3 कंट्रोवर्सी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी 72 साल के हो गए हैं। बेदी ने 1966 से लेकर 1979 तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। फस्र्ट क्लास क्रिकेट में वह 1500 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। उनकी इसी खूबी के चलते महान स्पिनर शेन वार्न भी उन्हें अपना गुरु मानते थे। बेदी के बारे में एक अहम बात यह भी है कि उन्होंने जब 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला तो उसे टेस्ट क्रिकेट के बारे में ज्यादा मालूम नहीं था।  क्रिकेट विशेषज्ञ रामचंद्रा गुहा ने एक अखबार में लिखे आर्टिकल में इस बात का खुलासा किया था। 

बिशन सिंह बेदी का करियर


टेस्ट : 67 मैच, 266 विकेट, बैस्ट 7/98, बॉलिंग औसत 28.71
वनडे : 10 मैच, 7 विकेट, बैस्ट 2/44, बॉलिंग औसत 48.57
फस्र्ट क्लास : 370 मैच, 1560 विकेट, बैस्ट 7/5, बॉलिंग औसत 21.69
लिस्ट ए : 72 मैच, 71 विकेट, बैस्ट 5/30, बॉलिंग औसत 29.39

बेदी के करियर से जुड़ी हैं 3 कंट्रोवर्सी

1. भारतीय टीम 1976 में वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। बेदी तब टीम इंडिया के कप्तान थे। वेस्टइंडीज की जिस पिच पर टेस्ट खेला गया वह बेहद खराब थी। खराब पिच पर भारत के 5 बल्लेबाज चोटिल हो गए थे। बेदी इससे इतना खफा थे कि उन्होंने दोनों पारियां घोषित कर दी थीं।
2. भारतीय टीम 1978 में जब पाकिस्तान खेलने गए थी तब बेदी के गुस्से के कारण ही टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल भारतीय टीम को 18 गेंदों में 23 रन बनाए थे जबकि उसके 8 विकेट बचे थे। पाक गेंदबाज सरफराज नवाज ने लगातार चार बाऊंसर मारे जिसमें से एक को भी अंपायर ने वाइड करार नहीं दिया। बेदी ने यह देखकर बल्लेबाज वापस बुला लिए। वहीं, मैच रैफरी ने पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया।
3. भारतीय टीम जब 1989-90 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी तो उनका खराब प्रदर्शन देखकर बेदी काफी गुस्से में आ गए थे। बेदी तब टीम इंडिया के साथ बतौर मैनेजर न्यूजीलैंड पहुंचे थे। वहां रॉथमैंस कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद बेदी ने कमेंट किया था कि पूरी टीम इंडिया को प्रशांत महासागर में डुबो देना चाहिए। बेदी की यह धमकी काफी चर्चा में रही थी।
 

Jasmeet