बर्थडे स्पैशल चेतन चौहान : जब सिर्फ 1 रन बनने के लिए 25 मिनट लग गए, फिर आई ‘आंधी’

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चर्चित क्रिकेटरों में से एक चेतन चौहान आज 73 साल के हो गए हैं। भारत की ओर से 40 टेस्ट मैच खेलने वाले चेतन चौहान अभी यूपी के यूथ एंड स्पोटर््स मिनिस्टर हैं। चेतन ने साल 1969 में अपना पहला टेस्ट खेला था। अपनी डैब्यू टेस्ट को लेकर चेतन इतना सतर्क थे कि पहले 25 मिनट तक वह एक भी स्कोर नहीं बना पाए। साथी खिलाड़ी द्वारा चेताने पर चेतन का मूड ऐसा बदला कि उन्होंने अगली गेंद पर स्क्वायर कट लगाकर चौका तो उससे अगली गेंद को हुक मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। कांमेंटेटर भी बोल पड़े- लगता है जैसे आंधी आने से पहले माहौल शांत होता है वैसे ही चेतन थे। करियर के पहले 10 रन वो भी बाऊंड्री से।

निफ्ट के चेयरमैन बनने पर छिड़ा था विवाद

चेतान चौहान लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इसी बीच 2014 में विवादों में फंस गए थे। दरअसल सरकार ने उन्हें फैशन इंस्टीट्यूट निफ्ट का चेयनमैन बना दिया था। उनका यह बोलकर विरोध हुआ कि उनका फैशन इंडस्ट्री में कोई एक्सपीरियंस नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर चर्चाएं चली थीं। 

चेतान चौहान के रिकॉर्ड

चौहान भारत के पहले टेस्ट क्रिकेटर थे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का समापन 2000 रन से अधिक रनों पर लेकिन बिना शतक के किया। बता दें कि शेन वार्न (3154 रन) ट्रेवर गोडार्ड (एक सौ के साथ 2516), एलिस्टेयर कैंपबेल (दो शतकों के साथ 2858), चामिंडा वास (2694 * एक सौ के साथ) और अनिल कुंबले (एक सौ के साथ 2,506) का नाम आता है। गोडार्ड शतक के बिना 2000 रन तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। चेतन चौहान ने गावस्कर के साथ 11 शतकीय साझेदारियां कीं। 

चेतन चौहान का क्रिकेट करियर

टेस्ट : 40 मैच, 2084 रन, औसत 31, विकेट 2
वनडे : 7 मैच, 153 रन, औसत 21, विकेट -
फस्र्ट क्लास : 179 मैच, 11143 रन, औसत 40, विकेट 51
 

Jasmeet