बर्थडे स्पैशल Simon Katich : रिटायरमैंट लेकर शैफ बने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सिमोन काटिच

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 01:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सिमोन काटिच अब क्रिकेट कोचिंग के अलावा शैफ बनकर जिंदगी गुजार रहे हैं। काटिच को खाना बनाना बेहद पसंद है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि मेरे सब दोस्त जानते हैं कि खाना बनाना मेरे लिए क्या है। क्रिसमस पर भी मुझे मेरे दोस्त खाने की रेसिपी वाली किताबें, बर्तन ही देते हैं। 

Birthday Special Simon Katich, Simon Katich, Australian cricketer Simon Katich, Chef Simon Katich, cricket news in hindi, sports news

काटिच ने सेलिब्रिटी मास्टर शैफ ऑस्ट्रेलिया में भी हिस्सा लिया था जिसमें वह सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टैंट कोच रहते हुए वह एक रैस्टोरेंट मालिक से खफा हो गए थे। दरअसल, काटिच को नई दिल्ली के उक्त रैस्टोरेंट की एक डिश पसंद आ गई थी। काटिच ने रैस्टोरेंट प्रबंधन से उक्त डिश की रेसिपी मांगी थी जो उन्हें नहीं मिली। काटिच इसी कारण खफा रहे। 

Birthday Special Simon Katich, Simon Katich, Australian cricketer Simon Katich, Chef Simon Katich, cricket news in hindi, sports news

उनका नए कप्तान माइकल क्लार्क के साथ झगड़ा हो गया था। दरअसल, 2008 में सिडनी के मैदान पर साऊथ अफ्रीका से टेस्ट जीतने के बाद क्लार्क चाहते थे कि सबसे पहले राष्ट्रीय गीत हो ताकि खिलाड़ी मैदान से बाहर जा सके। क्लार्क इसको लेकर उतावले दिखे तो हसी और सिमोन काटिच ने उन्हें सब्र रखने को बोल दिया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बात कॉलर पकडऩे तक आ गई। 2011 में काटिच टीम से बाहर हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्लार्क से हुए विवाद के कारण उन्हें बाहर किया गया। 

काटिच को मिली थी स्कॉलरशिप

Birthday Special Simon Katich, Simon Katich, Australian cricketer Simon Katich, Chef Simon Katich, cricket news in hindi, sports news
काटिच 1996 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अकादमी से स्कॉलरशिप भी हासिल कर चुके हैं। 1996-97 सीजन में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य टीम के लिए उन्होंने खेलना शुरू किया था। अगले सीजन में वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की शेफील्ड शील्ड की सफलता में मुख्य व्यक्ति थे। उन्होंने सीजन में 1,039 प्रथम श्रेणी रन बनाए।

काटिच का क्रिकेट करियर
टेस्ट :
56 मैच, 4188 रन, 45 औसत, 10 शतक, 25 अर्धशतक  
वनडे : 45 मैच, 1324 रन, 35 औसत, 1 शतक, 9 अर्धशतक 
टी-20 : 3 मैच, 69 रन, 34 औसत
फस्र्ट क्लास : 266 मैच, 20926, 52 औसत, 58 शतक, 111 अर्धशतक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News