जन्मदिन विशेष : इशांत शर्मा के क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ खास बातें

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 12:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का आज अपना 33वां जन्मदिन (2 सिंतबर 1988) मना रहे हैं। दिल्ली में जन्में इशांत ने छोटी उम्र में ही क्रिकेट में अपने पैर जमा लिए थे और फैंस का दिल जीत लिया था। वह अपनी तेज गेंदबाजी के साथ साथ अपने लंबे बालों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। अपने बालों की वजह से तो उन्हें स्कूल में वाइस प्रिंसिपल से भी डांट पड़ चुकी है। आइए इस खास मौके पर इशांत से जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं - 

  • इशांत के क्रिकेट करियर की बात की जाएं तो इन्होंने पहली बार दिल्ली रणजी टीम में गेंदबाजी की, ऐसी गेंदबाजी को देखकर ही इन्होंने तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की याद दिला दी थी। 
  • जब ये खिलाड़ी 18 साल के थे तभी इन्हें साउथ अफ्रीका टूर के लिए टीम इंडिया से बुलावा आ गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वे उस दौरे पर नहीं जा सके।
  • इसके बाद उन्होंने 2006 में अंडर 19 टीम के साथ उन्होंने इंग्लैंड टूर किया। उसके तुरंत बाद वे पाकिस्तान दौरे पर भी गए। इन दोनों टूर्नामैंट में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। 

  • वर्ष 2008 में ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जब टेस्‍ट खेलने भारत आई तो इशांत फिर अपने प्रदर्शन से छाए रहे। दो टेस्‍ट मैचों में उन्‍होंने सर्वाधिक 16 विकेट झटके और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए। 
  • इस बाद इन्होंने आईपीएल में हाथ अजमाया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने उन्‍हें 950,000 डॉलर रिकॉर्ड राशि पर खरीदा था,उस सीजन वे सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने कमाई के मामले में शेन वार्न, शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों को पछाड़कर अपना दम दिखाया था। लेकिन यह खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं। 
  • 2011 में इशांत ने 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 5वें सबसे युवा गेंदबाज होने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। 

  • 28 जून 2011 को इशांत शर्मा ने टेस्ट करियर बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 55 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरी पारी में भी वे हावी रहे और 53 रन के खर्च पर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। 
  • वनडे मैचों की बात की जाएं तो इशांत के 80 मैचों में 115 विकेट हैं जिसमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 34 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News