12 फीट ऊंचे थ्रो को पकड़ नहीं पाए विकेटकीपर कार्तिक, बावजूद शाई होप हो गए रन आऊट, देखें कैसे-

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 10:12 PM (IST)

जालन्धर : ईडन गार्डन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी-20 मैच के दौरान दर्शकों का बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिला। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 22 रन देकर वेस्टइंडीज का एक विकेट झटका चुकी थी। तभी भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद दोबारा गेंदबाजी करने आई। उनके सामने बल्लेबाज थे शाई होप जोकि 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे थे। खलील की एक गेंद पर शाई ने धीमे हाथों से लैग साइड पर शॉट खेला। इधर, नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हेटमायर बॉल देखने लग गए। इतने में शाई होप रन क्रीज से बहुत आगे निकल आए। अब यहां गड़बड़ी यह रही कि लैग साइड पर फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने बॉल तो जल्दी पकड़ ली। लेकिन उनसे विकेटकीपर के लिए थ्रो सही नहीं हुआ। हालांकि टीम इंडिया फिर भी रन आऊट करने में कामयाब रही। 

यह कैसे हुआ देखें ऐसे-

1. खलील अहमद की गेंद को शाई होप ने हलके हाथ से लैग साइड पर प्ले किया।

2. लैग साइड पर मुस्तैद खड़े केएल राहुल ने गेंद पकड़ ली लेकिन उनसे थ्रो ठीक से नहीं हुई।

3. थ्रो करीब 12 फीट ऊंचा था। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने काफी ऊंचा जंप भी लगाया लेकिन तब भी गेंद उनके दस्ताने में नहीं अटकी।

4. सौभाग्यवश दिनेश कार्तिक के थोड़ा पीछे कुलदीप खड़े थे। उन्होंने शांतमय तरीके से गेंद पकड़ ली।

5. इधर, वेस्टइंडीज के दोनों बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बॉल को देख रहे थे। कुलदीप ने स्टंम्प उड़ा दिए।

6. वह नजारा जब वेस्टइंडीज के दोनों क्रिकेटर अपने विकेट बचाने के लिए नॉन स्ट्राइक एंड पर भागे।

देखें रन आऊट की Funny Video-

Jasmeet