दृष्टिबाधित आसिफ को बिना सहारे के 25 किमी दौड़ पूरी करने की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 06:24 PM (IST)

कोलकाता: दृष्टिबाधित मोहम्मद आसिफ इकबाल को उम्मीद है कि वह 18 दिसंबर को होने वाली टाटा स्टील 25 किमी दौड़ को बिना किसी शारीरिक सहायता के पूरी करने में सफल रहेंगे। यह 46 वर्षीय धावक पिछले पांच वर्षों में कोलकाता में विभिन्न दौड़ में भाग ले चुका है और उन्हें लगता है कि अब बिना किसी शारीरिक मदद के 25 किमी दौड़ में भाग लेने का समय आ गया है। दौड़ के दौरान हालांकि उनके दो दोस्त भी उनके साथ रहेंगे। उनके पास एक वायरलेस स्पीकर होगा जो उनके कमर से बंधा होगा। इससे आसिफ को अपने साथियों की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। 

आसिफ ने कहा,‘‘जब मैं 16 साल का था तब तक मेरी आंखों की रोशनी 50 प्रतिशत ही थी इसके बाद पूरी रोशनी चली गई। लेकिन इससे मुझे अपने लक्ष्य हासिल करने में बाधा नहीं आई। मैं पिछले पांच वर्षों से कोलकाता में विभिन्न दौड़ में हिस्सा ले रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आंखों पर पट्टी बांधकर और बिना किसी शारीरिक मदद के दौड़ लगाऊंगा। मेरे साथी धावक ऑडियो के जरिए आसपास की स्थिति की जानकारी देंगे। इससे मुझे उनका अनुसरण करने और लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।'' उनका लक्ष्य चार घंटे के अंदर 25 किलोमीटर दौड़ पूरी करना है। 

Content Editor

Ramandeep Singh