माराडोना के मस्तिष्क पर रक्त के थक्के, सर्जरी कराएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 11:21 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना ने मस्तिष्क पर खून का थक्का हटाने के लिए आपातकालीन सर्जरी करवाएंगे। 60 वर्षीय माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा का पता चला था, जो कि एक झिल्ली और उसके मस्तिष्क के बीच खून का एक पूल था। मैराडोना के निजी चिकित्सक, लियोपोल्डो ल्यूक ने ब्यूनस आयर्स के उत्तरी बाहरी इलाके में ओलिवोस क्लिनिक में प्रक्रिया को ‘नियमित सर्जरी’ बताया।
ल्यूक ने कहा- हम आज संचालित करने जा रहे हैं। वह स्पष्ट है, वह समझता है, वह हस्तक्षेप से सहमत है। बता दें कि माराडोना को सोमवार को ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में ला प्लाटा के इपेंसा क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। उन्हें निर्जलीकरण और एनीमिया की शिकायत थी। उन्हें मंगलवार दोपहर ओलिवोस क्लिनिक में स्थानांतरित किया गया था।
1997 में अपने खेल कैरियर को समाप्त करने के बाद से माराडोना स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं। 
2004 में उन्हें नशीली दवाओं की लत के साथ लंबी लड़ाई लडऩी पड़ी। उन्होंने अपने वजन पर नियंत्रित रखने के लिए दो गैस्ट्रिक बाईपास ऑपरेशन भी करवाए हैं। 2019 में माराडोना के पेट में रक्तस्राव को रोकने के लिए सर्जरी हुई। उसके बाद घुटने का ऑपरेशन भी हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News