बोपन्ना और शरण विम्बलडन मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 02:52 PM (IST)

लंदन : दिविज शरण और रोहन बोपन्ना को यहां दूसरे दौर में मिली हार से भारत की विम्बलडन चैम्पियनशिप की मिश्रित युगल स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक और जर्मनी की लौरा सिगेमंड की जोड़ी से 4-6 4-6 से पराजय मिली। बाएं हाथ के शरण और चीन की उनकी जोड़ीदार यिंगयिंग दुआन को 62 मिनट में एडेन सिल्वा और इवान होयत की ब्रिटिश जोड़ी से 3-6 4-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। 

सिल्वा और होयत की जोड़ी ने पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनकी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सांमता स्टोसुर शिकस्त दी थी। शरण का अभियान हालांकि पुरूष युगल स्पर्धा में कायम है। शरण और उनके ब्राजीली जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर सोमवार को ब्राजील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News