बोपन्ना-बेरियेंतोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन पहले दौर से बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 02:19 PM (IST)

मेलबर्न : दुनिया के पूर्व नंबर एक युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कंबोडिया के उनके नए जोड़ीदार निकोलस बेरियेंतोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल वर्ग के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। बोपन्ना और बेरियेंतोस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को स्पेन के पेड्रो मार्तिनेज और जाउमी मुनार ने 7.5, 7.6 से हराया। 

बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने मजबूत शुरूआत की और शुरूआती गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी। स्पेन की जोड़ी ने हालांकि धीरे-धीरे लय पकड़ी और बेसलाइन पर प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई। स्पेनिश जोड़ी ने अहम ब्रेक प्वाइंट बनाकर पहला सेट जीता। दूसरे सेट में भी मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन टाइब्रेकर में स्पेनिश जोड़ी ने जीत दर्ज की। 

44 वर्ष के बोपन्ना ने यहां 2024 में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ खिताब जीता था। वह ओपन युग में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। बोपन्ना और एबडेन ने हालांकि पिछले साल नवंबर में तूरिन एटीपी फाइनल्स के बाद अलग होने का फैसला लिया। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल भी पहले दौर में चेक गणराज्य के थॉमस माचाक से हारकर बाहर हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News