स्टॉकहोम ओपन : पुरुष युगल के पहले ही दौर में हारे बोपन्ना-शरण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली : रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को स्वीडन में 635,750 यूरो की पुरस्कार राशि वाले स्टॉकहोम ओपन एटीपी 250 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

बोपन्ना और दिविज को ब्रिटेन के डोमिनिक इंग्लोत और अमेरिका के ऑस्टिन क्राईजैक की जोड़ी ने 7-6 (5), 6-4 से पराजित किया। भारतीय डेविस कप खिलाड़ी बोपन्ना और शरण ने मैच में 10 एस लगाए लेकिन साथ में छह डबल फाल्ट भी किए। भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाहर हो जाने के बाद 3340 यूरो मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News