10 फीट दूर जाकर गिरी विकेट, मोहम्मद शमी ने Handscomb को किया ''क्लीन बोल्ड'' (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 04:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राॅफी 2023 के चौथे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा जबरदस्त गेंदबाजी देखे को मिली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉब्स जिस अंदाज में आउट किया, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शमी ने हैंड्सकॉब्स को सीधा क्लीन बोल्ड मारा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

10 फीट दूर जाकर गिरी विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम के लिए 5वें नंबर पर आए हैंड्सकॉब्स क्रीज पर पैर जमा रहे थे। लेकिन भारत को चौथी सफलता दिलाने के लिए शमी ने उन्होंने बोल्ड मार दिया। गेंद इतनी सटीक थी कि विकेट हवा में लहराते हुए करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी। यह नजारा देख पूरा स्टेडियम ऊंची आवाज में गूंज उठा, वहीं बल्लेबाज को समझ ही नहीं आया कि आखिर कैसे गेंद विकटों के बीच जा घुसी।  

शमी की यह अद्भुत गेंदबाजी देखने को मिली पारी के 71वें ओवर में। इस ओवर की चौथी गेंद शमी ने गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई और सीधा स्टंप में गुस गई। इसी के साथ हैंड्सकॉब्स 27 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लाैट गए। उन्होंने 3 चौके लगाए। इससे पहले शमी ने मार्नस लाबुशेन को भी क्लीन बोल्ड किया था, जो 3 रन ही बना सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश

ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग)- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News