कोहली ने जीता 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड, सीरीज में बनाए इतने रन

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 05:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। चाैथे मैच में भारत के लिए विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने पहली पारी में 186 रनों की पारी खेली, जो नवंबर 2019 के बाद उनके बल्ले से आया पहला टेस्ट शतक रहा। मैच समाप्ति के बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड से भी नवाजा गया।

प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने कहा,  "ईमानदारी से कहूं तो एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे खुद से जो उम्मीदें हैं, वह मेरे लिए ज्यादा मायने रखती हैं। मुझे लगा कि मैं नागपुर में पहली पारी से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। हमने लंबे समय तक बल्लेबाजी पर ध्यान दिया। मैंने एक हद तक ऐसा किया लेकिन उस क्षमता के अनुसार नहीं जो मैंने अतीत में किया है। उसके लिए थोड़ा निराश था। इस बात से राहत मिली कि मैं जैसा खेलना चाहता था, वैसा खेल सका।''

PunjabKesari

कोहली ने आगे कहा, ''मैं अब ऐसी जगह पर नहीं हूं जहां मैं बाहर जाकर किसी को गलत साबित करूं। मुझे यह भी बताना होगा कि मैं मैदान पर क्यों हूं। जब मैं नाबाद 60 रन पर था तो हमने सकारात्मक खेलने का फैसला किया। लेकिन हमने श्रेयस को चोट के कारण खो दिया और बल्लेबाज कम थे। इसलिए, हमने ज्यादा समय खेलने का फैसला किया। वे गेंद से अच्छे थे और उन्होंने कुछ अच्छी फील्डिंग की। हमें थोड़ी सी बढ़त मिली और हमने खुद को एक तरह का मौका दिया।''

सीरीज में बनाए इतने रन

कोहली ने इस सीरीज में खेली 6 पारियों में 48.93 की एवरेज के साथ 297 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चत्तम स्कोर 186 रहा। साथ ही उन्होंने 5 कैच भी लपके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News