IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हाहाकार, भारत पर लगा पिच से छेड़छाड़ का आरोप, सामने आईं तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 02:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : क्रिकेट में एक बात बहुत सामान्य है। वो ये कि जब कोई टीम मेजबानी करती है तो वह अपने गेंदबाजों के अनुसार पिच को तैयार होते देखना पसंद भी करती है। ऐसा होता भी है...जब भारतीय टीम विदेशी दाैरे पर रहती है तो वहां की पिचें भारतीय खिलाड़ियों के अनुकूल नहीं होती हैं। लेकिन अब जब भारतीय पिच क्यूरेटर चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के लिए अपने घरेलू सरजमीं पर तैयारी कर रही है तो ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हाहाकार मच गया।
सीरीज का पहला मैच कल 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत ने पिच को लेकर रोना शुरू कर दिया। वहां की एक नामी अखबार ने तो बहुत ही हैरानी जताई। मानो कि सीरीज शुरू होने से पहले उनके खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि उनके देश ने भी हाथ खड़े कर दिए हों। ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स क्रिकेट ने आरोप लगाया है कि भारत ने पिच को पहले से ही सुखा दिया, ताकि पहले दिन से ही टर्न देखने को मिले। फॉक्स ने इसे भारत की साजिश बताया। नागपुर टेस्ट में में जो पिच तैयार हुई है उसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं। दो दिन पहले तक पिच पर घास दिख रही थी, तब ऑस्ट्रेलिया शांत था लेकिन जैसे ही घास गायब हुई तो उनकी नींद भी गुल हो गई।
What's going on here? 🤔🤔🤔
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 7, 2023
Pictures expose bizarre Indian ploy as Aussie concerns grow over first Test pitch 👉 https://t.co/O6XuSbyG7V pic.twitter.com/OHEGP4VWRB
क्रिकबज के पत्रकार भरत सुंदरसन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में नागपुर के क्यूरेटरों को दिलचस्प तरीके से पिच तैयार करते हुए दिखाया गया है। भरत ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- क्यूरेटर्स ने किया खास ट्रीटमेंट, लैफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लेग स्टंप के लेंथ एरिया पर पानी नहीं दिया गया है और वहां रोलर का इस्तेमाल हुआ। पूरी पिच पर खूब पानी का इस्तेमाल किया गया है।
Interesting treatment of the pitch in Nagpur. The groundstaff watered the entire centre of the surface & only the length areas outside the left-hander’s leg stump & then rolled only the centre, stopping short every time they got to the good length areas at both ends #IndvAus pic.twitter.com/Myr2ZblqCg
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 7, 2023
रोहित ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया व उनके पूर्व क्रिकेटर्स जो भी कहें, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जब इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा- ऑस्ट्रेलिया की ओर पिच को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इसपर रोहित ने कहा- हमारा ध्यान सिर्फ खेल पर है, अन्य चीजों पर नहीं। बता दें कि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो सीरीज में जीत दर्ज करना हर हाल में जरूरी है। लेकिन नागपुर की पिच को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में से टाॅप 8 बल्लेबाजों में से छह लैफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं, जिसमें उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर व ट्रैविस हेड प्रमुख हैं। तो वहीं पिच की इस रिपोर्ट को देखकर कंगारू खेमा सहम गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति