IND vs AUS : रोहित बने 'वन मैन आर्मी', जड़ा शानदार शतक, कपिल देव को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 01:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी में वन मैन आर्मी बनते हुए टीम का बेड़ा पार लगाते हुए नजर आए। भारतीय टीम के 5 विकेट महज 168 रनों में गिर गए, वहीं इस बीच रोहित ने कठिन पिच पर मोर्चा संभालते हुए अपने टेस्ट करियर का शानदार 9वां शतक जड़ा। 

कपिल देव को छोड़ा पीछे

रोहित ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए टीम को सटीक शुरूआत दिलाते हुए खुद को क्रीज पर जमाया। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे। वहीं दूसरे दिन जहां भारत के 4 विकेट गिर गए तो रोहित ने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 14 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ उन्होंने शतकों के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। कपिल ने 131 मैचों में 8 टेस्ट शतक जमाए थे, वहीं रोहित ने मात्र 46 मैचों में ही 9 शतक लगाकर उनसे आगे निकलने का काम कर दिखाया। 

इसके अलावा रोहित दुनिया के ऐसे चाैथे खिलाड़ी भी बन चुके हैं, जिन्होंने बताैर कप्तान तीनों फार्मेट में शतक जमाए हों। उनसे पहले तिलकरत्ने दिलशान, फाॅफ डु प्लेसिस, बाबर आजम भी बताैर कप्तान तीनों फार्मेट में शतक जमा चुके हैं। 

घर पर 8वां शतक

इसक रोहित का भारत में खूब बल्ला चलता है। इसका पता इन आंकड़ों के साथ लगाया जा सकता है कि उन्होंने घर में खेले 21 मैचों में 6 अर्धशतक जमाए हैं तो 8 शतक आए हैं। रोहित का मात्र एक विदेशी शतक इंग्लैंड के द ओवल में सितंबर 2021 में आया था।

साथ ही  रोहित सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है। रोहित के नाम अब कुल 43 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। इस सूची में विराट कोहली 74 शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।

सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:
विराट कोहली - 74
डेविड वार्नर - 45
जो रूट - 44
रोहित शर्मा - 43*
स्टीव स्मिथ - 42

प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज 

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड 



 

News Editor

Rahul Singh