टस्कन ग्रां प्री के के तीसरे अभ्यास में भी वालटेरी बोटास रहे शीर्ष पर

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 06:44 PM (IST)

मुगेलो (इटली) : मर्सिडीज के ड्राइवर वालटेरी बोटास ने टस्कन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस के तीसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकालते हुए शीर्ष पर रहे। वह इससे पहले के दोनों अभ्यास रेस में भी शीर्ष पर रहे थे। बोटास ने रेडबुल के मैक्स वस्र्टापेन को महज 0.017 सेकेंड से पछाड़ा जबकि मर्सिडीज के ही मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे।
मौजूदा चैम्पियनशिप तालिका में बोटास से 47 अंक आगे शीर्ष पर काबिज हैमिल्टन ने तीसरे अभ्यास में उन से 0.083 सेकेंड अधिक का समय लिया। फेरारी की यह 1000वीं फार्मूलस वन रेस होगी जिसके ड्राइवर चाल्र्स लेकर्क सातवें जबकि सेबास्टियन वेटल निराशाजनक 18वें स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News