टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीकी कोच बाउचर ने जताई चिंता, IPL है वजह

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने से वहां पिचों पर काफी असर पड़ेगा और टी20 विश्व कप के दौरान वे स्पिनरों की मददगार साबित होंगी। 

आईपीएल 2021 के बाकी मैच यूएई में कराए जाएंगे जबकि टी20 विश्व कप भी कोरोना महामारी के कारण अब भारत की बजाय यूएई में ही होगा। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा जबकि टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा। 

बाउचर ने कहा, ‘आईपीएल के बाद विकेट सूख जाएंगे। ये ऐसे विकेट नहीं होंगे जैसे दक्षिण अफ्रीका में होते हैं जिन पर 180-200 रन बना सकते हैं। यहां काफी चतुराई से खेलनाा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वे उन पिचों पर आईपीएल खेलेंगे जिससे पिचें पुरानी हो जायेंगी और बिल्कुल उपमहाद्वीप की पिचों की तरह होंगी।’ 

द. अफ्रीकी कोच ने कहा, स्पिनरों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजी करना कठिन होगा। बाउचर ने कहा, ‘आईपीएल से पता चल जाएगा कि उन पिचों पर किततना स्कोर सही रहेगा। मुझे डर है कि स्पिनरों की भूमिका निर्णायक हो जाएगी।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News